लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस ने कही ये बड़ी बात, मास्क नहीं लगाने वालों का जुर्माना हो सकता है 500

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण के मामले में राज्य सरकार में चिंता का विषय बना हुआ है। इसी कड़ी में लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव का बयान समाने आया है।

मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण नही रोका जा सकता केवल उसकी गती धीमी हो जाती है। मंत्री ने कहा कि सबसे जरूरी बात यह है कि मास्क लगाना, हांधों को अच्छे से साफ करना, और एक निश्चित दूरी बनाकर रखना। इसलिए लॉकडाउन लगाना संभव नही हैं।

होली के त्यौहार को लेकर कहा कि इसे काफी समान्य रूप में मनाना चाहिए। जिसको लेकर कहा कि होली के त्यौहार को लेकर आज विभाग की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती करनी भी जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि “मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माने की राशि 200 से बढ़ाकर 500 करने पर विचार चल रहा है। इसका मकसद 500 रुपया वसूलना नहीं है, बल्कि लोगों को सावधान और सतर्क रखना है, कि अगर वो मास्क नहीं लगायेंगे तो 500 रुपया देना पड़ेगा”

कोरोना और मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी को लेकर मंत्री ने कहा कि 30 प्रतिशत लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने के 24 घंटे के भीतर हो रही है। बता दें कि मंगलवार को कोरोना से एक दिन में 20 मरीजों की मौत हो गई। इस आंकड़े के साथ छत्तीसगढ़ मौत के आंकड़ें में तीसरे नंबर पर आ गया। आज मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा छ्त्तीसगढ़ की स्थिति चिंताजनक है। अभी बाहर आना जाना खतरनाक है। अति आवश्यक हो तभी ट्रेवल करें।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण का रेट 4.82 प्रतिशत हो गया है, 5-6 जिलों में कोरोना की समीक्षा करेंगे, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, जशपुर में समीक्षा करेंगे, 3 जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, उन्होंने कहा कि आज रायपुर कोरोना वैक्सीन पहुंचेगी, प्रतिदिन टीकाकरण का टारगेट डेढ़ लाख है, जितने लोगों का टारगेट है उससे कम लोग आ रहे हैं, 28 दिन की जगह 6 से 8 सप्ताह बाद वैक्सीन लगवाएंगे।