हैदराबाद का नाम बदलकर किया जाएगा ‘भाग्यनगर’? जानिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी के गढ़ में हुंकार भरते हुए क्या कहा…

Chhattisgarh Crimes

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में हुंकार भरी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। राजधानी हैदराबाद के जीदीमेतला में निकाय चुनाव (ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपिल कारपोरेशन) में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो किया। योगी आदित्यनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कुछ लोग मेरे से पूछते हैं कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर रखा जा सकता है? तो मैं भी उनसे कहता हूं क्यों नहीं, जब हम सत्ता में आते ही फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया। फिर हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर क्यों नहीं रखा जा सकता?

बता दें कि यूपी के सीएम को देखने के लिए लोग इतने उत्साहित थे कि सड़कों, घरों की छतों और खिड़कियों पर जमा थे। वहीं से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे। पूरे रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। रोड शो के दौरान राष्ट्रवादी नारे गूंजते रहे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर लोग घरों की छतों से फूलों की बारिश भी कर रहे थे। भाजपा कार्यकर्ता पूरे जोश से लबरेज चेंज हैदराबाद के पंफलेट हाथों में लिए थे।