आईजी ने दिया बयान, कम से कम 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। जिले के तररेम में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है. एक ऑपरेशन के दौरान बीजापुर के तारेम में DRG और CRPF की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में 5 जवान शहीद हो गए. जिसमें 3 जवान DRG और 2 जवान सीआरपीएफ के हैं. इस मुठभेड़ में 20 लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस नक्सल विरोधी अभियान में STF, DRG, CRPF और COBRA के लगभग 400 कर्मी शामिल थे. मुठभेड़ पर बोले बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराजन- कम से कम 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है, 15 नक्सली घायल हुए हैं।

हमें इसकी पुष्टि के लिए वक्त चाहिए, वहां पर 250 नक्सली थे। उन्होंने आगे बताया कि नक्सलियों और जवानों के बीच 2 किलोमीटर के दायरे में हुई 5 घंटे गोलीबारी हुई। गोलीबारी सुबह 9 बजे से शुरू हुई थी। 7 घायल जवानों एयर लिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। अभी बहुत से जवान मुठभेड़ के बाद नहीं लौटे हैं, देर रात 8 बजे तक स्थिति साफ होगी। 1 महिला नक्सल का शव बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि कोबरा बटालियन के जवान बबलू रब्बा शहीद हुए हैं।