IIT छात्र का मोबाइल स्टार्टर डिवाइस, पानी के मोटर को कहीं से भी कर सकते हैं चालू-बंद, प्ले स्टोर पर उपलब्ध

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आइआइटी भिलाई के मैकेनिकल विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र ललित मेहता ने अपने दो दोस्तों प्रमोद मेहता और कन्हैया लाल मेहता के साथ मिलकर स्टार्टअप एग्रोनामिस्ट शुरू किया है। इसकी मदद से आप कहीं से भी पानी की मोटर बंद-चालू कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी है, तो पूरे फेस में विद्युत प्रवाह है या नहीं, इसका पता लगाकर उसे सेट कर सकते हैं। इसमें लगे टाइमर को सेट कर पानी चालू व बंद करने का समय फिक्स कर सकते हैं। यानी यह लोगों के जीवन को आसान बनाने में मददगार साबित होगा।

ललित ने बताया कि यह एक मोबाइल स्टार्टर डिवाइस है, जो 4जी और 5जी है। उनका दावा है कि यह देश का पहला 4जी मोबाइल स्टार्टर है। यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि बाजार में मिल रही मोटर के साथ स्टार्टर रहता है। इंटरनेट आफ थिग्स बेस्ड बनाई गई यह डिवाइस स्टार्टर में लगा देते हैं। इसके बाद मोबाइल से ही पानी का मोटर आपरेट कर सकते हैं।

ललित बताते हैं कि पानी का मोटर चालू और बंद करना लोगों के लिए एक झंझट का काम होता है। हमें लगा कि छोटी ही सही, लेकिन यह समस्या लगभग प्रत्येक व्यक्ति की है। इसलिए इस पर काम शुरू किया। आइआइटी की तरफ से पांच लाख रुपये का अनुदान मिला। एक साल की मेहनत और शोध के बाद यह डिवाइस बनाने में कामयाबी मिली।

ललित ने बताया कि पानी मोटर के स्टार्टर के अंदर डिवाइस लगा देते हैं। उसमें क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए रहता है। प्ले स्टोर से एग्रोनामिस्ट एप डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, मोटर की कंपनी का नाम और मोटर का पावर डालना पड़ता है। अपनी लागइन आइडी डालने के बाद पासवर्ड डालकर एप को शुरू कर सकते हैं। फिर एप के जरिए आप मोटर को बंद-चालू कर सकते हैं। बिजली का पावर बढ़ने पर यह मोटर को अपने आप बंद कर देता है। इससे मोटर के जलने अथवा खराब होने का खतरा नहीं के बराबर रहता है।

देश के कई राज्यों के किसान कर रहे उपयोग

ललित के अनुसार इस डिवाइस को छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और पंजाब जैसे राज्यों के 50 से ज्यादा किसान उपयोग कर रहे हैं। डिवाइस की कीमत अभी साढ़े चार हजार रुपये रखी है। डिवाइस बनाने का काम राजस्थान में हो रहा है। इसे आनलाइन आर्डर के जरिए मंगा सकते हैं।