छठ के बाजार में महंगाई की मार, सूपा 80 रुपये से 170 रुपये, टुकनी भी 60 रुपये से 150 रुपये में उपलब्ध

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छठ के बाजार में भी इस वर्ष महंगाई की मार पड़ गई है। पिछले वर्ष 60 रुपये में मिलने वाला सूपा इस वर्ष 80 रुपये में मिल रहा है। वहीं 40 रुपये में मिलने वाली टुकनी की कीमत 60 रुपये पहुंच गई है। इसके साथ ही पूजन सामग्री का पूरा सेट भी 80 से 100 रुपये में उपलब्ध है। इस सेट में सिंदूर के साथ ही हल्दी,मौली धागा सहित अन्य सामग्री रहती है।

पूजा के लिए मिट्टी का दिया युक्त कलश 120 रुपये में उपलब्ध है। इस प्रकार पिछले वर्ष की तुलना में इनकी कीमतों में 30 प्रतिशत तक की तेजी आ गई है। बाजार में इन दिनों छठ के लिए खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है।कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष काफी ज्यादा कारोबार की उम्मीद है।

मुख्य रूप से चिकनी मंदिर, गोलबाजार में सूपा, टुकनी के साथ ही छठ की पूजा सामग्री का बाजार सज गया है। कारोबारियों द्वारा अलग-अलग पूजन सामग्री के साथ ही उसका सेट भी बनाकर दिया जा रहा है। इन्हें भी काफी पसंद किया जा रहा है।

फल बाजार में भी इन दिनों कीमतों में तेजी बनी हुई है। केला 50 से 60 रुपये दर्जन, सेव 120से 140 रुपये किलो, अनार 170 रुपये किलो, मुसंबी 80 रुपये किलो बिक रही है।