तालाब में डूबने से मासूम की मौत

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। जिले में एक मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. बच्चे की मौत से घर में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि धौड़ाई गांव में 6 वर्षीय मासूम अपनी बहन के साथ तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, यह मामला जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम धौड़ाई का है. जहां रविवार की शाम एक 6 साल के मासूम की पानी में डुबने से मौत हो गई. परिजनों से मिली जानकारी अनुसार पहली कक्षा में अध्ययनरत छात्र खायरून शेख पिता इमरान शेख निवासी धौड़ाई रविवार शाम अपनी बहन के साथ तालाब में नहाने गया हुआ था, तभी नहाते समय पानी में डुब गया. अपने छोटे भाई को पानी में डूबता हुए देखकर बहन ने दौड़कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और मासूम को तालाब से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से परिजनों में गम का पहाड़ टूट गया है.

Exit mobile version