रायपुर। जिले के सिंचाई विभाग में पदस्थ कर्मचारी नेता अमर मुदलियार की कोरोना से मौत हो गई है। अमर मुदलियार चार दिन पहले निजी लैब में अपना कविड टेस्ट कराये थे, टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उनको एम्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार परिजनों का कहना है कि अमर मुदलियार कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था, जहाँ उनकी फिर से कोरोना टेस्ट हुआ जिसमे रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको घर में आइसोलेट रहने की सलाह दिया गया। जिसके बाद मंगलवार दोपहर 2.30 बजे अमर मुदलियार को सांस लेने में तकलीफ आने पर दोबारा एम्स ले जाया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने इलाज के लिए एडमिट कर लिया, अमर मुदलियार की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर में शिफ्ट करने के लिए कहा गया। वेंटिलेटर में ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई।
आमानाक थाना प्रभारी भारत बरेठ ने बताया कि बुधवार सुबह सिंचाई विभाग में पदस्थ कर्मचारी नेता अमर मुदलियार की कोरोना से मौत हो गई है। अमर मुदलियार की बॉडी को अस्पताल से नीचे ला लिया गया है, तहसीलदार भी मौजूद हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उनके शव को परिजनों को नहीं दिया जायेगा। कोरोना गाइडलाइन के नियम अनुसार अंतिम संस्कार किया जायेगा।