नक्सलियों की आय के स्रोतों को बंद करना बेहद ज़रूरी : शाह

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नक्सलियों की आय के स्रोतों को बंद करना बहुत जरूरी है. उनका ये बयान ‘वामपंथी उग्रवाद’ के मुद्दे पर नई दिल्ली में हुई एक समीक्षा बैठक के दौरान आया.

इस बैठक में नक्सली हिंसा से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी उपस्थित थे. अमित शाह ने ये भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की संस्थाओं को मिल-जुलकर एक व्यवस्था बनाते हुए इसे रोकने की कोशिश करनी चाहिए.

उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से वामपंथी उग्रवाद की समस्या को अगले एक साल तक प्राथमिकता देने का अनुरोध किया है, ताकि इस समस्या का स्थायी हल निकल सके. केंद्रीय गृह मंत्री ने इस समस्या को ख़त्म करने के लिए दबाव बनाने, प्रयास तेज करने और बेहतर सहयोग बनाने पर बल देने को कहा है.

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. शाह ने बताया कि उन्हें खुशी हो रही है कि इस समस्या पर नकेल कसने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयासों से काफी सफलता मिली है.

अब नक्सली हिंसा की घटनाएं 23 प्रतिशत कमी हो गई हैं, जबकि इसमें होने वाली मौतें भी 21 फ़ीसदी घट गई हैं. उन्होंने कहा कि दशकों की लड़ाई के बाद हम ऐसे मुकाम पर हैं, जहां मरने वालों की संख्या पहली बार 200 से कम हो गई है.