ग्राम बम्हनी के नौ वर्ष की लकड़ी को तेंदुआ ने किया शिकार, गरियाबंद पुलिस ने ढूंढा बच्चे का अवशेष

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। गरियाबंद वन परिक्षेत्र के अंतर्गत जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर ग्राम बम्हनी में नौ वर्ष की बच्ची को मंगलवार के दिन तेंदुआ उठा लेकर शिकार कर लिया गया । आज गुरुवार को बच्चे का अवशेष को पुलिस विभाग गरियाबंद द्वारा ढूंढा गया ।घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद वन परिक्षेत्र का वन ग्राम बम्हनी की निवासी नौ वर्षीय बालिका जो कक्षा तीसरी में पढ़ती थी वो लड़कीं मंगलवार के शाम को घर से लापता हो गई ,जिसकी तलाश बच्ची के परिजनों के द्वारा बुधवार शाम तक किया गया और बच्ची का पता नही चलने से घटना की जानकारी ग्रामीणो को दिया गया । तब ग्रामीणो ने इस घटना की सूचना गुरुवार के सुबह गरियाबंद सिटीकोतवाली में दिए ।

Chhattisgarh Crimes

घटना की जानकारी होते ही गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वन विभाग के एस डी ओ और थाना प्रभारी अपने टीम के साथ ग्राम पहुचे और बच्चे का तलाश पूरा दिन करने के बाद बच्चे के शरीर का क्षीतविक्षित अवशेष वही के जंगल मे पाया गया । जिसका पता तलाश करने पर बच्चे का जंगली जानवर तेंदुआ के द्वारा शिकार करना पाया गया । तत्कालिक सहयोग राशि 25000 दिया गया सरपंच ग्राम पंचायत मरोदा अभिमन्यु ध्रुव सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ध्रुव उपस्थित रहे।