महादेव घाट में 23 को मां श्मशान काली पूजा-हवन का आयोजन

श्यामा तंत्र पीठिका रायपुर द्वारा आयोजन का 13वां वर्ष

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। श्यामा तंत्र पीठिका रायपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महादेव घाट में 23 नवंबर को मां श्मशान काली पूजन-हवन का आयोजन किया गया है, जिसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

श्यामा तंत्र पीठिका रायपुर के संस्थापक चरण सोनवानी ने छत्तीसगढ़ क्राइम्स से बात करते हुए बताया कि रायपुर में यह आयोजन का 13वां वर्ष है जिसमें भारी संख्या में भक्तों व श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को अमावस्या है और महाश्मशान में लघु रूकी ब्राह्मणों द्वारा पार्थिव शिवलिंग पर दुग्ध अभिषेक के साथ इस आयोजन का प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि समस्या अज्ञात मृतकों एवं मानव निर्मित राष्ट्रीय आपदा (कोरोना) में मृतकों के सदगति हेतु नारायण नागबली पूजा व श्राद्ध कर्म का आयोजन किया गया।

श्री सोनवानी ने बताया कि संध्या 6 बजे वेदि निर्माण, दिगपाल बलि, क्षेत्रपाल, अष्टभैरव, क्षेत्र कीलन एवं पूजन तथा दीपदान का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि रात्रि 8 बजे से श्मशान काली विग्रह एवं विशेष घट स्थापना एवं तंत्रोकृत पूजन विधान प्रारंभ निरंतर प्रात: साढ़े चार बजे तक चलेगा। श्री सोनवानी ने बताया कि रात्रि 09 बजे से त्रिकोणीय हवन कुंड में अग्नि स्थापना के साथ अविरल आहूति चलेगा तथा रात्रि 10 बजे विशेष द्रव्यों द्वारा मां श्मशान के 6 सिंहासनों के लिए चतुष्कोणास्त्र कुंड में 5 मन सुखी लाल मिर्च से हवन तथा सर्पाया पूजन होगा। श्री सोनवानी ने बताया कि 24 नवंबर को प्रात: 7 बजे आरती, पुष्पांजलि एवं विग्रह विसर्जन होगाा। उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्यामा तंत्र पीठिका रायपुर के समस्त सदस्य लगे हुए हैं।