दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई; 35 लाख के अवैध शराब किया जब्त

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से गाड़ियों में लाए जा रहे 35 लाख के अवैध शराब को जब्त किया है. मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है, वहीं एक वाहन चालक भागने में कामयाब रहा.

Chhattisgarh CrimesChhattisgarh Crimes

सूत्रों के अनुसार, धमधा पुलिस को मध्यप्रदेश से शराब की अवैध तस्करी की जानकारी मिली. शराब भिलाई लाई जा रही है. इस पर पुलिस की टीम एक्टिव हुई, और अलग-अलग जगहों में चेक प्वाइंट बनाया गया. इसके बाद धमधा में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में शराब से लदी गाड़ियों को पकड़ने में कामयाबी पाई.

धमधा थाना प्रभारी सोमेश सिंह बघेल और टीम ने ट्रक CG 07 BW 3630 के अलावा एक टाटा सफारी और एक कार से मध्यप्रदेश में निर्मित 550 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमत करीबन 35 लाख रुपए मय वाहन 55 लाख रुपए को जब्त किया है.

वहीं गाड़ियों के साथ चल रहे आरोपियों में विनोद पटेल पिता देवशरण पटेल (42 वर्ष) साकिन कोहका, भिलाई मूल निवासी सीधी मप्र और दशरथ मीणा पिता अमर सिंह मीणा (45 वर्ष) निवासी इंदौर, मप्र को पकड़ा गया. एक वाहन चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. प्रारंभिक जांच में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(32) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.