मणिपुर यौन हिंसा: दोनों पीड़ित महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका, आज होगी सुनवाई

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। मणिपुर यौन हिंसा के वीडियो में नजर आईं दोनों महिलाओं ने न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी ओर से नई याचिका दायर की गई है। इस मामले की सुनवाई आज सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच करेगी।

CBI टेकओवर कर चुकी है पुलिस की FIR

इससे पहले खबर सामने आई थी कि मणिपुर में महिलाओं को न्यूड घुमाने के मामले में सीबीआई ने मणिपुर पुलिस की एफआईआर को टेकओवर कर लिया है। सीबीआई ने केस रजिस्टर करके जांच शुरू कर दी है। इस मामले में छेड़खानी समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जो सेक्शन मणिपुर की एफआईआर में थे, उन्हें ही रजिस्टर किया गया है। सीबीआई ने ये कार्रवाई गृह मंत्रालय के निर्देश पर की है। डीओपीटी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इस एफआईआर को दर्ज किया गया है।

इन धाराओं में दर्ज हुई FIR

153-A: सांप्रदायिक सद्भाव के लिए धर्म/जन्मस्थान/भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना
398 : घातक हथियार से डकैती करने का प्रयास
427 : शरारत से क्षति होना
436 : आग और विस्फोटकों से उत्पाद करना
448 : अतिक्रमण करना
302 : हत्या
354 : किसी महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग
364 : अपहरण
326 : स्वेच्छा से खतरनाक हथियार से गंभीर चोट पहुंचाना
376 : यौन उत्पीड़न
34: सामान्य इरादा