दीवाली पर जगमगाया चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। पूरे देश में दीपावली का पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। दीपों के इस त्योहार पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ के चंदखुरी स्थित विश्व के इकलौते कौशल्या मंदिर में दीपोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर माता कौशल्या के मंदिर में 36 सौ दीप प्रज्जवलित किए गए हैं। दीपोत्सव में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास भी शामिल हुए।

कौशल्या मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन हमर राम समिति ने किया है। कौशल्या मंदिर में आज 3600 दीप प्रज्जवलित किया गया है। बता दें कि विश्व का इकलौता कौशल्या मंदिर चित्रसेन तालाब के बीच स्थित है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 17 करोड़ की लागत से पर्यटन स्थल के रूप में कौशल्या मंदिर को विकसीत कर रही है।