महापौर एजाज ढेबर ने दिए संकेत, 1 सप्ताह आगे बढ़ाया जा सकता है रायपुर में लॉकडाउन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट आई है। सभी जिलों में लॉकडाउन लगने के कारण कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है। राजधानी रायपुर में कोरोना के केस एक सप्ताह में कम हुए हैं।

इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने बयान दिया है। कहा कि लॉकडाउन की वजह से संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। यही स्थिति रही तो कम से कम 1 सप्ताह लॉकडाउन और बढ़ाना पड़ेगा। संक्रमण की स्थिति देखकर इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से संक्रमण 4 हजार से 11 सौ तक पहुंचा गया है। इसके अलावा जिलों में संक्रमण के मामलों में कमी आई है। उल्लेखनीय है कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत अन्य जिलों में 6 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा है।।