मोबाइल पर गेम खेलने की लत ने नाबालिग युवक को बना दिया मां-बाप का हत्यारा

Chhattisgarh Crimes

मानसिक संतुलन बिगड़ी तो हॉस्पिटल के बाथरूम में लगा ली फांसी

बिलासपुर। मानसिक रूप से बीमार नाबालिग युवक ने बाथरूम के दरवाजे पर फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली है. सुसाइड करने से पहले नाबालिग युवक छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिस पर युवक असफल हो गया था, लेकिन दूसरी बार किए गए प्रयास ने मौत को गले लगा लिया. मामला जिले के सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय का है.

बता दें कि बीते 3 मार्च 2022 को अम्बिकापुर जिले के उदयपुर में अपने माता-पिता की खौफनाक हत्या की थी, जिस पर कोर्ट ने मर्डर के आरोप में 17 वर्षीय नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया था.

7 मई 2022 को उसका मानसिक संतुलन बिगड़ने पर उदयपुर से बिलासपुर राज्य मानसिक चिकित्सालय शिफ्ट किया गया था, लेकिन मानसिक रूप से पीड़ित होने के कारण शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.

इधर परिजनों का कहना है, कि मृतक मोबाइल में गेम खेलने का आदी था, वह फ्री फायर गेम खेलता था, जिसकी वजह से उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ी, और उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी. इस संबंध में शहर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि मेंटल हॉस्पिटल के डॉक्टर और गार्ड के जरिए कोनी पुलिस को सुसाइड की सूचना मिली. मामले में कोनी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया और उसके परिजनों को इसकी सूचना दी.

कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पंचनामा किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.