सेंट्रल स्कूल में खड़ी दर्जनभर मोपेड से मोबाइल चोरी, परीक्षा दिलाने पहुंचे थे स्टूडेंट्स

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी में सीबीएसई एग्जाम केंद्र में दर्जनों छात्र-छात्राओं के साथ चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स की गाड़ी में रखे सामानों पर हाथ साफ कर दिया है. पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है. जहां एग्जाम देने आए छात्राओं के गाड़ी की डिग्गी से कुछ समान समेत कई अहम दस्तावेज चोरी हो गए हैं. जिसमें करीब 9-10 मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, पर्स और घड़ी शामिल है. छात्रों के परिजनों ने चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

परीक्षा के दौरान हुई वारदात

जानकारी के मुताबिक रायपुर के केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 12वीं सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम सेंटर बनाया गया है. जिसमें स्टूडेंट्स पेपर देने आए थे. परीक्षा के दौरान आज छात्र-छात्राओं के मोबाइल फोन और कुछ जरूरी दस्तावेज चोरी हो गए हैं, जिसके बाद छात्रों के परिजनों ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय परीक्षा केंद्र में चोरी की घटना हुई है. परीक्षा देने आए छात्रों के मोबाइल फोन चोरी हुए है. जिसमें अज्ञात आरोपियों के खिलाफ नकबजनी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है.