छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ सक्रिय, रायपुर सहित इन जिलों में अगले कुछ घण्टों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की माने तो अगले 24-36 घंटों में कुछ जगहों पर बारिश होगी। पश्चिम राजस्थान से उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक बन रही द्रोणिका की वजह से ये स्थिति बन रही है।सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो 1 जून 17 जून तक राज्य में 134.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। कोरबा जिलें में सर्वाधिक 234.9 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 52.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, नारायणपुर, बीजापुर , सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली और कवर्धा में बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. इनमें से कई जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है।