फिर एक्टिव हुआ मानसून, प्रदेश के 7 जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून के एक्टिव होने के बाद रविवार को राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 7 जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, राजनांदगांव जिले में तेज बारिश का अनुमान है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब का क्षेत्र बनने वाला है, जिससे धीरे-धीरे बारिश का क्षेत्र भी बढ़ेगा। दक्षिण से अब उत्तर की ओर भी आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है।

राजधानी रायपुर में सुबह से घने बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर बारिश हो रही है। बीते दिनों उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे, जिससे कुछ राहत मिली है। शनिवार को घने बादल छाने के बाद थोड़ी देर ही बारिश हुई, जबकि शहर के आउटर में तेज हवाओं के साथ कुछ घंटे बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज भी यहां बारिश दिनभर होने के आसार हैं।

अब जानिए जिलेवार आज और कल के मौसम का हाल

बलौदाबाजार – जिले में उमस से राहत मिली है, बीती रात भी यहां बारिश हुई है और आज और कल भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
बालोद – बीती रात हुई बारिश हुई है, आज भी सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। कल भी इसी तरह के मौसम की संभावना है।
बलरामपुर – उत्तर छत्तीसगढ़ के इस जिले में उमस से राहत देने वाली बारिश हुई है, आज और कल भी हल्की से मध्यम बारिश के संकेत हैं।
बस्तर – जिले में कल से बारिश हो रही है, आज भी बादल छाए हुए हैं, दिनभर रूक-रुककर बारिश होती रहेगी।
बीजापुर – प्रदेश में सबसे ज्यादा औसत बारिश इसी जिले में हुई है, कल दिनभर मौसम साफ रहा शाम को बारिश हुई। आज भी बारिश हो रही है।
बिलासपुर – मानसून की एक्टिविटी इस जिले में अब बढ़ रही है। बीती रात बारिश होने के बाद आज भी सुबह से बादल छाए हैं और रूक-रुककर बारिश हो रही है। कल भी यहां बारिश के आसार हैं।
दंतेवाड़ा – जिले में आज और कल दोनों दिन बारिश होगी। हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
धमतरी – यहां तेज धूप और उमस भरी गर्मी से राहत देने वाली बारिश हुई है। बीती रात बारिश होने के बाद आज भी बादल छाए हुए हैं, हल्की बारिश हो रही है। कल भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

रायपुर – राजधानी में कल दिनभर उमस लोगों को परेशान करती रही, शाम को घने बादल छाए लेकिन हल्की बारिश ही हुई। शहर के आउटर्स में तेज बारिश जरुर हुई लेकिन कुछ ही देर में वो भी बंद हो गई। आज सुबह से हल्की बारिश राजधानी में हो रही है।
दुर्ग – जिले में कल रात हल्की से मध्यम बारिश हुई है। आज भी हल्की बारिश हो रही है। आज दिनभर और कल भी यही स्थिति बनी रहने की संभावना है।
गरियबांद – जिले में बीती रात बारिश हुई है। आज भी हल्की बारिश हो रही है। कल वर्षा का क्षेत्र बढ़ सकता है और जिले में कई जगहों पर बारिश की संभावना है।
जांजगीर-चांपा – जिले में तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान थे। यहां राहत की फूहारें बरस रही है। आज और कल ऐसा ही मौसम रहने वाला है।
कांकेर – बीती रात कुछ देर अच्छी बारिश हुई। आज जिले के कई जगहों पर बारिश हो रही है। कल हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
महासमुंद- जिले में शनिवार को कुछ घंटे के लिए तेज बारिश हुई है। आज बादल छाए हुए हैं। रूक-रुककर बारिश हो रही है। कल भी इसी तरह का मौसम रहेगा।
नारायणपुर – जिले में दो दिनों से हल्की बारिश हो रही है। यहां कल भी बारिश के आसार हैं हांलाकि आज जिले में कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हुई है।
रायगढ़ – जिले में कुछ जगहों पर बारिश हुई, आज हल्की से मध्यम बारिश होगी। कल ज्यादातर इलाकों में बारिश के संकेत हैं।
राजनांदगांव – जिले में कल बारिश हुई है। आज बादल छाए हैं हल्की से मध्यम बारिश कुछ जगहों पर हुई है। कल मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है।
अंबिकापुर – कल रात यहां बारिश हुई है। आने वाले दिनों में धीरे-धीरे वर्षा का क्षेत्र बढ़ने वाला है जिससे अंबिकापुर और आसपास के जिलों में बारिश की संभावना है।

अब जानें मानसून का हाल
मानसूनी द्रोणिका लगातार हिमालय की तराई में बनी हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है तथा यह 4.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में आज और कल हल्की से मध्यम वर्षा होने या फिर गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है।