कोरोना से कम हुए 10 लाख से अधिक यात्री, 39 फीसद घटी उड़ानें

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कोरोना काल में स्वामी विवेकानंद विमानतल में हवाई यात्रियों की संख्या में साढ़े दस लाख से भी ज्यादा कमी आई है। बताया जा रहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में रायपुर विमानतल में कुल 10 लाख 44 हजार 508 हवाई यात्रियों की ही आवाजाही हुई। बीते साल की तुलना में हवाई यात्रियों की संख्या में 51 फीसद की गिरावट आई है। हवाई यात्रियों की संख्या में कमी के साथ ही उड़ानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है और 39 फीसद फ्लाइटों की आवाजाही घटी है।

वित्तीय वर्ष 2020-21 की शुरूआत ही लाकडाउन से हुई थी और हवाई सेवा के लिए अनलाक 25 मई 2020 से ही शुरू हुआ था। लेकिन उड़ानों की संख्या में धीरे-धीरे ही बढ़ोतरी हुई। विमानन अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2021 को छोड़ दिया जाए तो शेष सभी महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में उससे पहले साल की तुलना में कमी ही रही है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में 21 लाख से ज्यादा थे हवाई यात्री

वित्तीय वर्ष 2019-20 में रायपुर विमानतल से आने-जाने वाले हवाई यात्रियों की संख्या 21 लाख 31 हजार 87 थी। स्वामी विवेकानंद विमानतल के निदेशक राकेश सहाय ने बताया कि हवाई यात्रियों पर कोरोना का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा जाए। हालांकि धीरे-धीरे उड़ानों की आवाजाही और हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी थी। लेकिन अब कोरोना के दूसरी लहर के बाद और घटने लगी है।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में हवाई यात्रियों की संख्या माह के अनुसार

जानकारी के अनुसार अप्रैल 2019 में 164867, मई में 190896, जून में 190948, जुलाई में 170084, अगस्त 169307, सितंबर में 157467, अक्टूबर 182480, नवंबर 198016 यात्रियों की आवाजाही हुई। दिसंबर 2020 में दो लाख एक हजार 975 हवाई यात्रियों की आवाजाही रही। इसी प्रकार जनवरी 2020 में 195030, फरवरी 187296 और मार्च 2020 में 122721 हवाई यात्रियों की आवाजाही रही।

वित्तीय वर्ष 2020-21 में हवाई यात्रियों की संख्या माह के अनुसार

25 मई से 31 मई 2020 के दौरान 5894 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई। इसके बाद जून में 34884, जुलाई 35124, अगस्त 50812, सितंबर 70820, अक्टूबर में एक लाख 189, नवंबर में 132933, दिसंबर में 153907, जनवरी 2021 में 154405, फरवरी 2021 में 159774 और मार्च 2021 में 143766 हवाई यात्रियों की आवाजाही हुई।

उड़ानों की आवाजाही भी घटी

वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान सालभर में रायपुर विमानतल से कुल 17276 उड़ानों की आवाजाही हुई। जबकि वित्तीय वर्ष 2020-21 में सालभर में कुल 10634 उड़ानें संचालित हुई। इस प्रकार उड़ानों की आवाजाही भी हुई 39 फीसद तक घट गई।