मोबाइल के पैसे को लेकर मर्डर, नाबालिग गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में 3 दिन पहले हुए नाबालिग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण मोबाइल को लेकर आपसी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर रिमांड में भेज दिया है। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, भटगांव थाने में 18 दिसंबर को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका 16 वर्षीय बेटा 15 दिसंबर से लापता है। इसके बाद पुलिस बालक के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान 25 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि भटगांव के ही बंद पड़े कोयला खदान के नर्सरी में एक शव मिला है। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के परिजनों को बुलाकर शिनाख्त करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक बालक का उसके एक साथी के साथ मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। इस पर पुलिस ने अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि मृतक ने उसे 1000 में मोबाइल बेचा था। इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ और आवेश में आकर उसने अपने दोस्त का गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस अपचारी बालक को हिरासत में लेकर रिमांड में भेज दिया है।