नपा अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने विभिन्न हितग्राहियों को बांटे प्रमाण पत्र

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। केन्द्र सरकार के द्वारा गरीबो के हित में चलाई जा रही हितग्राही मूलक जनकल्याणकारी योजनाओ का सफल क्रियान्वयन नगर पालिका परिषद में किया जा रहा है। इसके चलते पालिका क्षेत्र में निवासरत गरीबो को प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना का लाभ बेहतर तरीके से मिलने लगा है। बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 17 हितग्राहियो को भवन अनुज्ञा एवं 10 फुटकर व्यवसायी को प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना के तहत अधिकार पत्र प्रदान किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने हितग्राही मूलक योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए स्वीकृत भवनों के निर्माण के लिए 17 हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र तथा 10 स्ट्रीट वेंडरों को शहरी प्रथ विक्रेता आत्मनिर्भर योजना अंतर्गत व्यवसाय हेतु अधिकार पत्र प्रदान किया गया। अधिकार पत्र मिलने से इनको व्यवसाय में सहूलियत होगी साथ ही उन्हें व्यवसाय बढ़ाने हेतु बैंक लोन भी मिल सकेगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि गरीब हितग्राहियों के विकास और संरक्षण के लिए हम शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से उन्हें जोड़ने का काम कर रहे हैं।

शहर के भीतर सड़क किनारे ठेला पसरा लगाकर चाट, गुपचुप, सब्जी, फल या अन्य व्यवसाय करने वाले फुटकर विक्रेता के साथ ही सप्ताहिक बाजार में आसपास के गांव से कपड़ा, मसाले, सब्जी की व्यवसाय करने वाले हितग्राहियो को व्यवसाय हेतु अधिकार पत्र प्रदान किया गया ताकि उन्हें नगर में किसी प्रकार की समस्या ना हो, साथ ही उन्हे 10 हजार रूपए तक बैंक ऋण का भी लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा गरीबो को छत देने के लिए केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा दी गई है। पक्का मकान बनने से गरीबो को जहां बारिश से राहत मिलेगी वही उनका जीवर स्तर भी सुधरेगा। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके,वंश गोपाल सिन्हा, पार्षद संदीप सरकार, नगर पालिका अधिकारी संध्या वर्मा, इंजी अश्वनी वर्मा, लेखापाल पुर्षोत्तम चंद्राकर भी मौजूद थे।