नक्सलियों की कायराना करतूत, पंचायत सचिव को उतारा मौत के घाट

Chhattisgarh Crimes

नारायणपुर। नक्सलियों ने फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। शनिवार को नक्सलियों ने एक ग्राम पंचायत सचिव की निर्मम हत्या कर दी है। मृतक का नाम हरक चौधरी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरछा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोचावाडा के सचिव की हत्या नक्सलियों द्वारा की गई है। सचिव का नाम हरक चौधरी है। वे शुक्रवार को पंचायत संबंधी कार्य के सिलसिले में ग्राम पंचायत पोचावाड़ा के आश्रित ग्राम रोहताड़ गए हुए थे।

बताया जा रहा है कि वहां से वापसी के दौरान घात लगाए हुए नक्सलियों ने रास्ते में उन्हें रोका और कुछ दूर ले जाकर डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सचिव की हत्या करने के बाद नक्सलियों ने शव को रोहताड़ पुलिया के पास फेंक दिया। बताया जा रहा है कि हरक 16 अप्रैल को पंचायत संबंधित कार्य व जाति-निवास प्रमाण पत्र के शिविर को लेकर ग्राम पंचायत पोचावाड़ा के आश्रित ग्राम रोहताड़ गया था। यहां से वापस आते समय घात लगाए हुए नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी। नक्सलियों ने हत्या कर शव को रोहताड़ पुलिया के पास फेंका और घटनास्थल पर पर्चे व पाम्पलेट फेंके हैं।

इसमें नक्सलियों ने पंचायत सचिव की हत्या करने की बात लिखी है। घोर नक्सली क्षेत्र होने के कारण शव रात भर घटना स्थल में पड़ी रही। सुबह होने पर पुलिस ने ग्रामीणों एवं परिजनों की मदद से शव को ब्लॉक मुख्याल ओरछा लाया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया। घटना की पुष्टि अतरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने की है।