रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शनिवार को यहां नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन के निर्माण के लिए बटन दबाकर शिलापट का अनावरण किया। इस भूमिपूजन कार्यक्रम में नई दिल्ली से कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी व मोतीलाल वोरा भी जुड़े। इस मौके पर श्रीमती गांधी ने भूपेश सरकार की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि सरकार सभी दिशाओं में अच्छा काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि चाहे किसानों की कर्ज माफी हो, या फिर तेंदूपत्ता श्रमिकों को उचित पारिश्रमिक देना। सरकार ने राजीव न्याय योजना और गोधन योजना के जरिए काफी फायदा पहुंचाया है। कुपोषण के खिलाफ भी लड़ाई लड़ रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भरोसा दिलाया कि विधानसभा का भवन जल्द से जल्द बनाया जाए, इसके लिए कोशिश की जाएगी।
भूमिपूजन कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, संसदीय सचिव, विधायक गण सहित अनेक जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।