मैनपुर एवं जिड़ार में स्वीप कार्यक्रम के तहत अनिवार्य मतदान करने की ली गई शपथ

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर एवं नगर से 5 किमी दूर ग्राम पंचायत जिड़ार में आज बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम चलाया गया जिसमें जिला महिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति दीपा शाह द्वारा मतदाताओं से मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।

Chhattisgarh Crimes

इस दौरान जिला महिला कार्यक्रम अधिकारी दीपा शाह ने कार्यक्रम मे उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाई की हम आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करेंगे एवं प्रजातांत्रित व्यवस्था में भागीदारी निभाते हुए सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का प्रयास करेंगे, सभी लोगो ने सामने हाथ ऊठा कर शपथ भी लिया। वहीं महिला बाल विकास विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत मैनपुर, जिड़ार में घर घर जाकर 26 अप्रैल को लोकतंत्र का पर्व मनाने मतदान करने आव्हान किया गया।

इस संबंध में जिला अधिकारी श्रीमति दीपा शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में आंँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को मतदान अवश्य करने प्रेरित कर रहे है साथ ही पीला चावल देकर 26 अप्रैल को बिना किसी लालच मे आये मतदान केन्द्र आने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपील कर रहे है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से युनीसेफ की जिला सलाहकार सुश्री चित्रा साहू, पर्यवेक्षक श्रीमति नीता अवधिया, पदमिनी सिन्हा, कविता ठाकुर, पुष्पा ध्रुव, ओमेश्वरी कंवर, दशमत भारती, गीतांजली सिन्हा, नाजिया हसन, भूमिश्वरी साहू, इंद्राणी बंजारे, सुनील पटेल, हेमलाल प्रधान, हेमिन निर्मलकर, मनीषा साहू, बिलासो ध्रुव, कौशिल्या नागेश, बैत्रिन नेताम, लक्ष्मी सिन्हा, देवकुवंर मरकाम, उषाबाई, प्रेमलता सिन्हा, परमिला कश्यप, अंजू नायक सहित मतदाता महिला पुरूष ग्रामवासी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थे।