अधिकारी के घर चोरी, सोने-चांदी के जेवर समेत 90 हजार ले उड़े चोर

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। में पदस्थ बिजली कंपनी के सहायक यंत्री के प्रगति नगर बोरसी स्थित घर पर चोरी की घटना हुई है। शिकायतकर्ता 24 जनवरी को अपने परिवार समेत अपने पैतृक गांव देवकोट बालोद गया हुआ था। वहां से वो शुक्रवार को वापस लौटा और देखा तो घर में चोरी हो गई थी। अज्ञात आरोपित ने आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये नकद नहीं थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 90 हजार रुपये आकी गई है। पुलिस ने बताया कि प्रगति नगर बोरसी निवासी शिकायतकर्ता कुलेश्वर वैका बिजली कंपनी में सहायक यंत्री हैं। वे अभी गरियाबंद में पदस्थ हैं।

उनके पिता गोविंद राम वैका की मृत्यु होने के बाद वे अपने परिवार समेत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 24 जनवरी को अपने पैतृक गांव देवकोट जिला बालोद गए हुए थे। शुक्रवार वे लोग वापस लौटे तो उन्हें घर का दरवाजा टूटा मिला। अंदर जाकर देखने पर घर का सामाना बिखरा मिला। आलमारी में रखी छह नग चांदी की पायल, चार नग चांदी की बिछिया, दो नग सोने की अंगूठी और 35 हजार रुपये नकद नहीं थे। इसके बाद उन्होंने पद्मनाभपुर चौकी में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ चोरी की नीयत से भीतर प्रवेश करने और चोरी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।