रायपुर। आरक्षण में पदोन्नति की मांग को लेकर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जबरदस्त हंगामा हुआ । अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सामाजिक संगठन और कर्मचारी संगठनों के हजारों प्रदर्शनकारी बूढ़ा तालाब के धरना स्थल के पास जुटे और कुछ देर बाद रैली निकालकर आगे बढ़ने लगे । इन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका तो दूसरे रास्ते से हजारों की तादाद में लोग सदर बाजार में घुस आए । इसमें भीम सेना सहित कई संगठन के लोग शामिल थे।
पूरी सड़क लोगों से भर गई और डर के मारे सराफा कारोबारियों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी। रायपुर में पहली बार ऐसा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। इन प्रदर्शनकारियों को संभालने में पुलिस के भी पसीने छूटे ।दूसरी तरफ सर्राफा कारोबारियों को दुकानों में लूट और तोड़फोड़ का डर सता रहा था। दोपहर के वक्त लगभग 3 घंटे तक चले बवाल के बाद प्रदर्शनकारियों को जैसे-तैसे खदेड़ा गया, अब इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी है।
आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा छत्तीसगढ़ नाम के संगठन का दावा है कि शिक्षा विभाग में 40हजार पदों पर पदोन्नति की जा रही है, लेकिन आरक्षण के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इसी वजह से बड़ी तादाद में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के यह लोग विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए।
संगठन से जुड़े विजय कुर्रे ने बताया कि अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग में पदोन्नति में आरक्षण के नियमों का पालन ना करने की वजह से काफी गुस्सा है और यही गुस्सा सड़कों पर देखने को मिला । अब आने वाले दिनों में यह संगठन राजनीतिक और धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करने की तैयारी में है । इनकी मांग है कि प्रदेश सरकार के सरकारी विभागों में पदोन्नति देने में आरक्षण के नियमों का ठीक तरह से पालन किया जाए।