61 लाख के गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। जिले में पुलिस इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रही है. संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन की तलाशी ली. तलाशी लेने पर पिकअप वाहन में अन्य बोरियों के साथ सफेद रंग की 13 बोरियों में अवैध रूप से गांजा मिला. जब्त गांजे की कीमत 61 लाख रुपये आंकी जा रही है.

पुलिस ने बताया कि बोरियों में रखे गांजे के मामले में पूछताछ की गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि दो आरोपी ओडिशा से गांजा खरीद कर अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे. गांजे को बेचने के लिए मध्यप्रदेश ले जा रहे थे. धमतरी पुलिस के सक्रिय सूचना तंत्र और तत्परता से की गई कार्रवाई कारण तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया.

गौरतलब है कि धमतरी जिले में ऐसा पहला मामला है, जब 3 क्विंटल से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़ा गया है. पुलिस का दावा है कि जब्त गांजा करीब 61 लाख रुपये का है.

पुलिस ने मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के आरोपी युवक नीलेश यादव को गिरफ्तार किया है. दूसरा आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले का रहने वाला उमेंद कुमार तिवारी बताया जा रहा है, जो पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकला. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है, जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा.