रंगों से किसी की जाति और धर्म तय नहीं करना चाहिए : सीएम भूपेश बघेल

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पठान मूवी में फिल्माए गए ‘बेशरम रंग’ गाने को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हो गई है। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का बयान भी सामने आया है। बघेल ने भगवा रंग धारण करने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘साधु जब जीवन में सब कुछ कुर्बान कर देते हैं तो भगवा रंग धारण कर लेते हैं लेकिन भगवा पहनकर घूम रहे इन बजरंगी गुंडों ने जनता के लिए क्या त्याग किया है? इसके बजाय, ये जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं।

बघेल ने कहा कि कपड़ा पहनना अलग चीज है और धारण करना अलग चीज है। ये बजरंगी गुंडे भगवा गमछा डालकर निकले हैं, कोई बताए कि इन्होंने समाज और परिवार के लिए क्या त्याग किया है?’

बघेल ने कहा, ‘अगर बात केवल रंग की है तो बीजेपी में जो सांसद और विधायक हैं और वो हीरोइनों के साथ भगवा रंग के कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं। तो उसके बारे में इनके (बीजेपी) क्या विचार हैं? रंगों से किसी की जाति और धर्म तय नहीं करना चाहिए।’