आनलाइन फ्रॉड करने इस महिला से किराए पर अकाउंट लेते थे इंटरनेशनल गैंग

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली. देश में साइबर क्राइम के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. इसमें एक बड़ी संख्या आनलाइन फ्रॉड की है. बिना कॉर्ड और ओटीपी नंबर के बैंक खाते से रुपए निकल जाते हैं. न पुलिस और न ही बैंक रुपयों की रिकवरी कर पाते हैं. लेकिन हाल ही में यूपी की साइबर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो आनलाइन फ्रॉड करने वालों को किराए पर बैंक अकाउंट दिलाती थी. महिला के कई इंटरनेशनल गैंग्स के साथ संपर्क होने का भी पता चला है. आरोपी महिला गाजियाबाद की रहने वाली है.

आईजी जोन आगरा की साइबर पुलिस ने एक इंटरनेशनल गैंग का खुलासा किया है. यह गैंग आॅनलाइन फ्रॉड कर लोगों के बैंक खाते से पैसे निकाल लेता था. उस पैसे को भारत में ही मौजूद दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था. इंस्पेक्टर शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि इंटरनेशनल गैंग को बैंक अकाउंट दिलाने का काम गाजिÞयाबाद की महिला तरुन यादव करती थी. पुलिस को कई बड़े इंटरनेशनल गैंग्स के साथ महिला के जुड़े होने की जानकारी मिली है.