बारिश न होने से झुलसने लगी है धान की फसल, किसानों को सताने लगी अकाल की चिंता

Chhattisgarh Crimes

छत्तीसगढ़ क्राइम्स/किशन सिन्हा

छुरा/ इस वर्ष वर्षा ऋतु का आगमन बड़े ही मनमोहक हुआ था जहां शुरुआती महीने में किसानों के मन मुताबिक पानी बरस रहा था जिससे किसानों ने बड़े ही उत्साह के साथ धान का खेती शुरू किया था लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से बादलों ने मानों अपना रूख बदल दिया हो जिससे बारिश थम सा गया है इस स्थिति में वर्षा पर आधारित कृषक अपने सुखे हुऐ खेतों की हालत देख अपने आप को बेहद ही लाचार महसूस कर रहें है, अंचल के किसानों ने दवा,खाद, निदाई गुड़ाई कर अपने हिस्से का पुरा जोर लगा दिया है लेकिन वर्षा कि अनिश्चितता से आगे अब सबके कन्धें झुकने लगे हैं। हालत यह है कि खेतो में दरार आने लगे हैं और हरे धान के पौधे अब पीले पड़ कर मुरझाने लगे हैं।

सिंचाई के कुछ साधन होने पर भी लोग, लो-वोल्टेज से हैं परेशान

वैसे तो छुरा विकासखंड का रसेला क्षेत्र मुख्य रूप से खेती हेतु वर्षा पर निर्भर रहता हैं लेकिन कुछ किसानों के पास सिंचाई के लिए बोर आदि की सीमित सुविधा उपलब्ध होने पर भी वे बिजली की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति न होने से परेशान हैं लो-वोल्टेज से आलम ये हो गया है कि पंप से खेती के लिये पानी तो दूर हो कर पीने के लिए पानी की भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अब किसान एक ओर बिजली की आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या दूर होने विद्युत विभाग की बाट जोह रहा है तो दुसरी तरफ ऊपर आसमान की ओर वर्षा के इंतजार में टकटकी लगाए बाट जोह रहा है।