पंद्रह ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र को सुखा घोषित करने प्रभारी मंत्री से की मुलाकात

Chhattisgarh Crimes

किशन सिन्हा /छत्तीसगढ़ क्राइम्स

छुरा. छुरा क्षेत्र के दस पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बारिश नहीं होने से फसलों की स्थिति को देखते हुए सुखा घोषित करने हेतु अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस कमेटी गरियाबंद जिला महामंत्री चिराग अली के नेतृत्व में गरियाबंद जिले के प्रभारी एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को राजधानी रायपुर पहुंच कर मुलाकात करते हुए आवेदन सौंपा है। जिसमें ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा, कुड़ेरादादर,दादरगांव नया, कनसिंघी,मेड़कीडबरी, रूवाड़, रसेला,सुरंग पानी,कोठीगांव, पन्डरीपानी गोंड़, टोनही डबरी,सेम्हरा, के 50-52 गांव आते हैं,जो प्राकृतिक वर्षा पर निर्भर है और बारिश नहीं होने से खेतों में दरार पड़ने के साथ फसल सुखने लगे हैं। और सिंचाई का कुछ साधन है जो सिमित है। इस लिए सुखा घोषित करने की मांग की गई है।

झरझरा केनाल की शिकायत पर गरियाबंद कलेक्टर को दिए तुरंत जांच के आदेश

वही छुरा क्षेत्र के मेड़की डबरी में करोड़ों रुपए लागत से निर्मित झरझरा केनाल का निर्माण पिछले वर्ष किया गया था जो कि एक स्तरहीन निर्माण कार्य किए जाने की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई जिस पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने गरियाबंद कलेक्टर को तुरंत जांच का आदेश करते हुए निर्माण एजेंसी के दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं इसी क्रम में छतरपुर जलाशय के क्षतिग्रस्त केनाल को सुधार करने हेतु भी बात रखा गया जिस पर प्रभारी ने सुधार कराने की बात कही।

इस अवसर पर चिराग अली, दयालु राम कुंजाम ,इमलेश ध्रुव, आनंद जायसवाल, शिवदास मानिकपुरी, रिखीराम मानिकपुरी, गोवर्धन नागेश, सेवक राम साहू, वीरेंद्र ध्रुव, कृष्णा साहू, केजू ध्रुव, सोनाराम, पुनीत राम ध्रुव, रेवा राम ध्रुव के साथ अन्य 70- 80 ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।