पेंड्रा, कवर्धा में ओले गिरे, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा और गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिले में झमाझम बारिश की खबरें आ रही हैं। बारिश के कारण इन इलाकों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है।

जानकारी मिली है कि पेंड्रा से आगे अमरकंटक में भी जोरदार बारिश हो रही है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कई हिस्सों में बारिश लगातार जारी है। यहां से लगे अमरकंटक में मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही बारिश शुरू हो गई है। कवर्धा जिले के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरे हैं।

मौसम में आई अचानक तब्दीली ने किसानों को चिंतित कर दिया है। इस समय रवि फसल के रूप में लगाए गए दलहन और तिलहन ऐसे मौसम से नुकसान हो सकते हैं।