बकरे के शव लेकर थाने पहुंचे लोग

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। बिलासपुर में बकरे की हत्या का मामला सामने आया है। मालिक का आरोप है कि बकरे को गला दबाकर मार दिया गया फिर शव को पैरावट में छिपाकर रखा गया। बाद में शव को एक किलोमीटर दूर फेंक दिया गया। उसने मुआवजे के बदले केस दर्ज करने की मांग की है। पुलिस इस केस की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

गांव बछाली खुर्द निवासी परदेशी राम गोंड पेशे से किसान है। वह गांव में खेती-किसानी के साथ ही बकरा पालन भी करता है। गुरुवार की सुबह वह खेत में काम करने गया था। दोपहर में उसके बेटे ने बताया कि एक बकरे की मौत हो गई है। वह दोपहर में घर पहुंचा, तब पता चला कि बकरे को मार कर पैरावट में छिपा दिया गया था।

ट्रैक्टर ड्राइवर युवक पर हत्या का आरोप

बकरे को मारकर फेंकने की जानकारी मिलने के बाद परदेशी राम के परिजन भी वहां आ गए। उन्होंने जानकारी जुटाई, तब पता चला कि मोहदा निवासी उमाशंकर राजपूत ट्रैक्टर चालक है। उसने बकरे को गला दबाकर मार दिया। फिर लाश को छिपा दिया।

शव को एक किमी दूर फेंक आया ड्राइवर

इस घटना की जानकारी डायल 112 में कॉल कर दी गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही उमाशंकर बकरे के शव को एक किलोमीटर दूर फेंक कर आ गया। लोगों ने लाश देखी तो सूचना पर पहुंचे परदेशी राम और उसके परिजन शव लेकर रात में थाना पहुंचे। उन्होंने अपनी शिकायत में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

बकरा मालिक बोला- मुआवजा नहीं, कार्रवाई चाहिए

इस मामले की शिकायत लेकर पहुंचे परदेशी राम और उसके रिश्तेदारों ने ट्रैक्टर ड्राइवर उमाशंकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिसवाले उसे मुआवजा लेकर समझौता करने की बात कह रहे थे। लेकिन, उसका कहना है कि हमें मुआवजा नहीं, कार्रवाई चाहिए।

पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई

रतनपुर थाना प्रभारी सागर पाठक ने कहा कि बकरे की गला दबाकर हत्या की शिकायत मिली है। मालिक ने ट्रैक्टर ड्राइवर पर बकरे को मारने का आरोप लगाया है। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि बकरे को उसने नहीं मारा है। किसी ने बकरे को मारकर उसके घर में लाकर छिपा दिया था। शुक्रवार को पुलिस गांव जाएगी और पूछताछ कर जांच करेगी। जांच के बाद इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।