जांजगीर-चाम्पा। कांग्रेस संगठन प्रभारी कुमारी सैलजा गुरुवार को जांजगीर-चाम्पा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा सीटों के कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा करने पहुंची थीं. इस दौरान पार्टी के भीतर की गुटबाजी उस समय खुलकर सामने आ गई, जब पूर्व विधायक के साथ उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया.
कांग्रेस संगठन प्रभारी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पदाधिकारियों से सीधे चर्चा जांजगीर-चांपा पहुंची थी. सर्किट हाउस में बैठक के दौरान अकलतरा विधानसभा के पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू और उनके समर्थको ने जमकर हंगामा मचाया. किसी तरह संगठन के पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराया.
सभी 8 विधानसभा सीटों के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने बैठक को सफल बताते हुए हंगामे को गुटबाजी का परिणाम मानने की बजाए कार्यकर्ताओं का उत्साह करार दिया. वहीं जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह बैठक के दौरान हुए विवाद को अपनों के बीच की बात कहते हुए टालते नजर आए.