पीएनबी बदलेगा 1 दिसंबर से पैसे निकालने का तरीका

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 1 दिसंबर से कैश निकालने का नियम बदलने का ऐलान किया है। बैंक के मुताबिक नया नियम काफी सिक्योर होगा। 1 दिसंबर से पीएनबी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) बेस्ड कैश विड्रॉल सुविधा लागू करने जा रहा है। पीएनबी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक बार में 10 हजार रुपए से ज्यादा की कैश निकासी अब ओटीपी बेस्ड होगी। ये नियम 1 दिसंबर से रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच लागू होगा। मतलब ये कि इस समयावधि में 10 हजार रुपए से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए पीएनबी ग्राहकों को ओटीपी की जरूरत होगी, इसलिए ग्राहक अपना मोबाइल साथ लेकर जाएं।