दो अंतर्राज्यीय हीरा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। धमतरी के बोराई पुलिस और सायबर टीम ने मिलकर दो अंतर्राज्यीय हीरा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 11 नग हीरा जैसा रत्न वजनी 0.1760 एमजी जब्त की गई है. बताया गया कि जब्त हीरे की कीमत 20 हजार है इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है आरोपियों से जब्त सामानों की कीमत 35 हजार बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस ने उड़िसा के रहने वाले दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.

Chhattisgarh Crimes

दरअसल धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में थाना प्रभारी युगलकिशोर नाग एवं सायबर प्रभारी नरेश बंजारे एवं उनके टीम ने हीरा तस्करी पर कार्यवाही की है. पुलिस ने बताया कि मुखबीर सूचना पर मैनपुर बनियाडीह तिराहा मोड थाना बोराई में घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति को पकड़ा गया है. पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम साधन मण्डल पिता पुनी मण्डल उम्र 40 वर्ष और सुभ्रत कर्मकार पिता दुलाल कर्मकार उम्र 33 वर्ष बताया. ये दोनों नवरंगपुर उड़िसा के रहने वाले है. पुलिस ने दोनों व्यक्ति की तलाशी ली. जिसमें साधन मण्डल के जेब से सफेद रंग के पॉलिथिन में कागज से लिपटा 11 नग छोटे बड़े आकार के बेसकीमती हीरा जैसे रत्न बरामद किया गया जिसका वजन 0.1760 एमजी है बताया गया कि जब्त हीरे की कीमत 20 हजार है इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. पुछताछ पर आरोपियों ने हीरे को विक्रय करने उड़ीसा से रायपुर ले जाना बताया गया.

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 41 (1+4 ) दप्रस / 379 भादवि.का पाये जाने से इस्तगाशा कo 01/22 कायम कर कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।