पुलिस ने वापिस दिलाई ऑनलाइन ठगी की लाखों रुपये की रकम, खुश होकर प्रार्थी ने एसपी को भेंट की 25 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि 

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। पुलिस को अक्सर गालियां देते लोग अपने कई बार सुने होंगे, मगर तारीफ करने वाले कभी कभार ही सुने होंगे और खुश होकर सम्मानित करने वाले तो बिरले ही देखे होंगे। ऐसा ही एक नजारा आज एसपी कार्यालय में उस समय देखने को मिला जब एक बुजुर्ग ने एसपी पारुल माथुर के कार्यालय पहुंचकर पुलिस के काम की सराहना की और 25 हजार रुपये की नगद प्रोत्साहन राशि भेंट की।

मैनपुर के हरदीभाठा निवासी 60 वर्षीय रामजी साहू ने मैनपुर पुलिस के कामकाज पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने एसपी पारुल माथुर के सामने मैनपुर पुलिस की जमकर तारीफ की और प्रोत्साहन के तौर पर एसपी के हाथों मैनपुर पुलिस को 25 हजार रुपये भेंट किए।

पता चला की रामजी साहू ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए थे। शातिर ठगों ने खुद को इंदौर में एयरटेल कंपनी का अधिकारी बताकर उसे लाखों रुपये जितने का झांसा दिया और फिर उनसे 6 लाख 72 हजार रुपये ठग लिए। रामजी को जब खुद के ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने 22 फरवरी 2021 को मैनपुर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी।

मैनपुर पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में लिया। साइबर क्राइम से मदद ली और आखिकार ठगों के गिरेबान तक पहुंच गई। पुलिस ने मामले में ना केवल एमपी पहुंचकर सभी आरोपियो को धर दबोचा बल्कि प्रार्थी की पूरी रकम भी वापिस दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

रामजी के मुताबिक एक समय उसे लगा था कि वह अपनी मेहनत की कमाई ठगों के हाथों गंवा बैठा है अब उसकी ये रकम वापिस नही आएगी। लेकिन मैनपुर पुलिस की सतर्कता से उसे उसकी रकम वापिस मिल गयी। यही नही आरोपियो को सजा भी मिल गयी। इससे वे बेहद खुश है और आज इसलिए एसपी पारुल माथुर को उनकी टीम के बेहतरीन कार्य की बधाई देने पहुंचा था।

उक्त कार्य में थाना मैनपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस, सहा. उपनिरीक्षक हिमाचल सिंह ध्रुव, आरक्षक 312 प्रदीप कुरेटी, आरक्षक 470 मिथलेश नागेश, सायबर सेल आरक्षक 193 सतीश यादव एवं टीम का योगदान सराहनी रहा।