बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़; 3 नक्सली मारे गए, सर्चिंग जारी

Chhattisgarh Crimes

बीजापुर। सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में तीन नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है। बीजापुर SP अंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ मिरतुर थानाक्षेत्र के पोमरा के जंगलों में हुई है। वहीं घटनास्थल से हथियार भी बरामद होने की है खबर मिली है।

जानकारी के अनुसार मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई है। बीतेकल देर शाम सुरक्षाबल के जवान एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले थे। वहीं आज सुबह करीब 8 बजे सीआरपीएफ, डीआरजी, और एसटीफ के जवानों के साथ मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में मारे गए नक्सली।

थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत पोमरा के जंगलों में डीवीसीएम मोहन कड़ती, डीवीसीएम सुमित्रा, माटवाड़ा एलओएस कमाण्डर रमेश एवं 30-40 माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली। जिसपर सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आज सुबह करीब 7.30 बजे पोमरा के जंगलों में पुलिस ने सर्चिंग आपरेशन चलाए। फिलहाल अभी सर्चिंग कार्यवाही जारी है। डीआरजी, एसटीएफ एवं केरिपु बल की संयुक्त कार्यवाही से यह सफलता मिली है।