भिलाई। भाजपा के लिए, छत्तीसगढ़ की राजनीतिक के लिए तथा पाटन व अहिवारा विधानसभा के लिए यह बड़ी खबर है। 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री तथा भाजपा के रणनीतिकार अमित शाह भिलाई सेक्टर-1 आएंगे। 20 मिनट तक पदमश्री पुरस्कार प्राप्त उषा बारले से मुलाकात करेंगे। पंडवानी गायिका उषा बारले हाल ही में पदमश्री लेते वक्त अचानक चर्चे में आई थी। अब कहा यह जा रहा है कि भाजपा उन्हें अहिवारा विधानसभा या पाटन विधानसभा से चुनाव मैदान में उतार सकती है। भाजपा एक तीर से कई निशाना साधने की तैयारी में है।
इधर, प्रोटोकाल जारी होते ही प्रशासन ने बुधवार से ही उषा बारले के घर के बाहर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया है। साथ ही उनके निवास का रंग रोगन व आसपास सफाई भी कराई जा रही है। बता दें कि उषा बारले पंडवानी गायिका है। हाल ही में उन्हें पदमश्री पुरस्कार से नवाजा गया है।
अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
भाजपा की ओर से चलाए जा रहे महासम्पर्क अभियान के तहत केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रायपुर प्रवास पर आ रहे हैं. अपने इस प्रवास में वे केंद्र सरकार की उपलब्धियां जनता के साथ साझा करेंगे.
छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि अमित शाह आज दोपहर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. रायपुर विमानतल में कुछ देर रुकने के बाद शाह हेलीकॉप्टर से भिलाई के लिए रवाना होंगे. गृह मंत्री शाह दोपहर लगभग 1 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे. इसके बाद वे भिलाई की पंडवानी गायिका एवं पद्मश्री उषा बारले से मुलाकात करने उनके घर सेक्टर-1 जाएंगे.
इसके बाद वे दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम आएंगे. जहां वे एक महती जनसभा में उन लाभार्थियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अमित शाह 50 मिनट इस सभा में मौजूद रहेंगे. आमसभा के बाद वे मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.