सड़कों पर गड्ढों को लेकर राजनीति : मुख्यमंत्री से शिकायत करने निकला BJP पार्षद दल, पुलिस ने रास्ते में रोका, हंगामा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में त्योहारों के दौरान खराब सड़कों की समस्या को लेकर बीजेपी पार्षद दल ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय से CM हाउस तक पैदल मार्च निकाला। हालांकि पुलिस ने ओसीएम चौक पर ही बेरिकेडिंग कर बीजेपी पार्षदों को रोक लिया।

रास्ते पर ही रोके जाने से भाजपाई पार्षद नाराज हो गए और निगम प्रशासन और पुलिस के खिलाफ ने नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और महिला पार्षदों में हल्की थक्का-मुक्की भी हुई। बीजेपी पार्षद सड़क पर ही बैठ गए और महापौर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पार्षदों ने करीब 1 घंटे तक प्रदर्शन किया।

खराब सड़कों से कैसे निकलेंगी झांकियां

बीजेपी पार्षद मीनल चौबे ने कहा कि राजधानी के लोग बदहाल सड़कों से बेहद परेशान हैं। गणपति स्थापना को 3 दिन हो गए हैं, लेकिन शहर की जनता खराब सड़कों की वजह से गणपति जी के दर्शन करने नहीं जा पा रही है। झांकिया देखने 10 लाख से ज्यादा लोग निकलते हैं। ऐसे में खराब सड़कों से होकर गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाने भी बड़ी चुनौती है।

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन को हिंदुओं की आस्था से कोई लेना-देना नहीं है। बीजेपी पार्षद शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री से मिलना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने जान बूझकर CM हाउस जाने से रोक दिया। आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब जरूर देगी।

महापौर एजाज ढेबर ने कहा की शहर में 24 घंटे पेयजल की व्यवस्था और अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य के कारण शहर में गड्ढे है। इन सभी बातो से भाजपा के पार्षदों को पहले से अवगत कराया गया है। शहर में विकास कार्य होंगे तो थोड़ी परेशानी आएगी ही। शहर की जनता को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए ये काम हो रहे है। जल्द ही शहर की सड़को में सुधार देखने को मिलेगा।

बारिश थमने के बाद शुरू होगा गड्ढे भरने का काम

रायपुर नगर निगम के महापौर ने भाजपा के पैदल मार्च को लेकर कहा कि चुनाव नजदीक है। विपक्ष के पैदल मार्च और विरोध को मैं बड़ी घटना नहीं मानता। सड़कों के गड्ढे भरने के लिए हमने डामरीकरण का टेंडर कर दिया है। बारिश होने की वजह से काम बंद है। जैसे ही बारिश थम जाएगी सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू हो जाएगा।

सड़कों के गड्ढे भरने कमिश्नर ने दिए निर्देश

खराब सड़कों की समस्या को लेकर गुरुवार को रायपुर नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी ने जोन कमिश्नर और इंजीनियरों की बैठक ली। उन्होंने गणेश विसर्जन झांकी के निर्धारित रूट की सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं।

इन सड़कों पर होगा पेंच वर्क

नगर निगम कमिश्नर ने महिला थाने से कालीबाड़ी चौक, बूढ़ेश्वर मंदिर चौक से लाखे नगर-आमापारा चौक, शारदा चौक से तात्यापारा, मालवीय रोड से सिटी कोतवाली चौक, सदर बाजार की रोड समेत शहर के मुख्य मार्गों में तत्काल गड्ढों में पेंचवर्क करवाने को कहा है।