बलौदाबाजार। जिले में शुक्रवार को एक ट्रक कौआडीह नाले में बह गया। लवन-खरतोरा मार्ग पर पुल के ऊपर से पानी बह रहा था लेकिन इसके बाद भी ड्राइवर ने उफनते नाले में ट्रक उतार दी। स्थानीय लोगों ने जालनुमा रस्सी बनाकर किसी तरह लोगों की जान बचाई।
मामला गिधपुरी थाना इलाके का है। ट्रक ड्राइवर रायगढ़ से रायपुर कॉपी-किताब लेकर जा रहा था इसी दौरान एक महिला और 2 बच्चे भी नाला पार करने के लिए ट्रक में बैठ गए थे। बताया जा रहा है कि लोगों ने उसे नाला पार करने से मना भी किया था।
जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इसी के चलते कौआडीह नाले से आवाजाही बंद कर दी गई है। शुक्रवार को यहां मालवाहक वाहन पहुंचा। ड्राइवर विलास गजभिये ने लापरवाही दिखाते हुए उफनते नाले में गाड़ी उतार दी।
इधर नाले में उतरने के बाद ड्राइवर ने अपना नियंत्रण वाहन पर से खो दिया। इससे गाड़ी नाले के तेज बहाव में बहने लगी। राजनांदगांव का रहने वाला ड्राइवर विलास गजभिये वाहन में ही फंस गया। साथ ही यहां महिला और 2 बच्चे भी थे।
उफनता नाले को पार करते ही ट्रक पलट गई जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया। इसके लिए उन्होंने मछुआरे की जाल की तरह की रस्सी बनाई और फिर ट्रक के चक्के में उसे फंसा दिया। इसके बाद वहां कई ग्रामीणों ने रस्सी को पकड़ा और फिर एक एककर लोगों को बाहर निकाला गया।
जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ड्राइवर को गिधपुरी पुलिस अपने साथ थाने ले गई है। ड्राइवर विलास ने बताया कि आज उसकी नौकरी का पहला दिन था। वो अपनी गाड़ी में पुराने कॉपी-किताब को रायगढ़ से रायपुर लेकर जा रहा था। उसे कौआडीह नाले में पानी का अंदाजा नहीं हुआ। लोगों के मना करने के बावजूद उसे लगा कि वो इसे पार कर लेगा, लेकिन गाड़ी तेज बहाव में बहने लगी।