प्रदेश के कई जिलों में बढ़ सकता है लॉकडाउन, कल मुख्यमंत्री भूपेश कोरोना पर करेंगे समीक्षा बैठक

Chhattisgarh Crimes

रायपुर । प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजों के आंकड़ों के मद्देनजर भूपेश सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया था। कुछ जिले को छोड़कर कलेक्टरों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कोरोना आंकड़ों के आधार लॉकडाउन सक्रिय कर दिया है। राजधानी रायपुर में भी 7 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है, जिसका आज पांचवा दिन है। इसके मुताबिक 28 जुलाई को लॉकडाउन की अंतिम तारीख है।

वहीं संभावना है कि लॉकडाउन को और आगे बढ़ाया जा सकता है। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक करने वाले हैं। कल दोपहर 12 बजे सीएम हाउस में यह बैठक होगी जिसमें तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे। कल बैठक 28 जुलाई के बाद लॉकडाउन पर निर्णय लिया जाएगा।