रायपुर एसएसपी ने चलाया विशेष काम्बिंग गश्त अभियान

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। आगामी राज्योत्सव एवं आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 को दृष्टिगत रखते हुए कानून, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर आज दिनांक 29.10.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा क्रमशः 05 जोन आजाद चौक, न्यू राजेन्द्र नगर, मोवा-विधानसभा, कोतवाली -चूना भठ्ठी एवं उरला-खमतराई क्षेत्रों में थाना प्रभारियों, एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) टीम सहित 150 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा काॅम्बिंग गश्त कर भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक/सूनसान स्थान सहित गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार/घातक चाकू रखकर घुमने वालों एवं आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों की चेकिंग की जा रहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा भी स्वयं कोतवाली-चूना भठ्ठी एवं टिकरापारा सहित अन्य जोन/क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईसीयू डब्लू चंचल तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पितांबर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जयप्रकाश बढ़ाई, उप पुलिस अधीक्षक अपराध दिनेश सिन्हा सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी राज्योत्सव एवं आदिवासी नृत्य महोत्सव 2022 के मद्देनजर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये इसके साथ ही चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मियों को भी चेकिंग संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। काॅम्बिंग गश्त के दौरान 25 संदिग्धों सहित 02 को चाकू लेकर घूमते पकड़ा गया है जिनके विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं व आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version