चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को राहत, आवेदन जमा करने की तारीख में हुई बढ़ोतरी…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। चिटफंड कंपनियों में पैसा लगाने वालों के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है. चिटफंड कंपनियों से धन वापसी के लिए निवेशक अब 20 अगस्त तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन जमा कर सकते हैं. सरकार ने यह कदम चिटफंड कंपनियों में निवेशकों की अत्यधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए उठाया है.

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के लिए रायपुर जिले के तीनों अनुभाग स्तर पर अधिकारियों को अधिकृत किया गया है. रायपुर अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रणव सिंह, आरंग अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विनायक शर्मा और अभनपुर अनुविभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) निर्भय साहू को अधिकृत किया गया है.

Exit mobile version