साडा अध्यक्ष सतीश जग्गी पहुंचे स्काउट गाइड के महा ज्वाल शिविर कार्यक्रम में

भारत स्काउट गाइड संघ बागबाहरा द्वारा विकासखंड स्तरीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान शिविर का आयोजन

Chhattisgarh Crimes

बागबाहरा। भारत स्काउट गाइड संघ बागबाहरा द्वारा विकासखंड स्तरीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान शिविर महा ज्वाल कार्यक्रम का शुभारंभ सतीश जग्गी अध्यक्ष सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला आयुक्त ऐतराम साहू, जिला सचिव राम कुमार साहू, तुलेंद्र सागर, स्थानीय संघ के अध्यक्ष पंकज हरपाल,राजेश सोनी,निर्मला देवांगन, जीवन बाला शर्मा, दानवीर शर्मा,मदन देवांगन,अशोक अग्रवाल, अंकित बागबाहरा, गिरीश पटेल, लोकेश्वर चन्द्राकर, अशोक सिन्हा, ललित चक्रधारी, तरुण व्यौहार, हरीश जैन,हर्षवर्धन शर्मा (जगदलपुर)उपस्थित थे।

Chhattisgarh Crimes

महाशिविर ज्वाल में झूम उठे अतिथि

इस शिविर में मुख्य ज्वाल सतीश जग्गी अध्यक्ष सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन के हाथों संपन्न हुआ। महाशिविर ज्वाल में स्काउट गाइड ने ज्वाल स्थल पर चारों दिशा से बालचर प्रेम, त्याग, बलिदान, और शांति का प्रतीक का संदेश पहुंचाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत से छत्तीसगढ़ के भुंइया मा भाग हमर जाग गे रे..गीत में सामुहिक नृत्य से प्रारंभ हुआ। विभिन्न स्कूलों से आए स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर के साथ अतिथियों ने भी झारा झारा नेवता है तोला ए जवारा करमा खेले बर चले आबे हमर पारा…. गीत पर थिरक उठे।

प्रशिक्षण से छात्रों को अनुशासित, देशभक्ति, अच्छा नागरिक व भलाई के कार्य करने वाले इंसान बनाया जा सकता है। इस लिए पूरे शिविर के दौरान सुखरीडबरी सरपंच ने देवनारायण मोहबिया व शा उ मा विद्यालय सुखरीडबरी के स्टॉप शिवजी ओपन रोवर क्रू , रानी दुर्गावती रेंजर टीम स्काउट गाइड संघ बागबाहरा के पदाधिकारियों के साथ मौजूद थे।इस शिविर का संचालक मनोज दीवान व कार्यकम का संचालन भीमसेन चन्द्राकर सचिव स्थानीय संघ बागबाहरा ने किया ।

अनुशासन के साथ पाठ्यक्रम भी सीखे

इस शिविर में स्काउटिंग के जरिए सामाजिक जिम्मेदारी निभाने, चरित्र निर्माण के साथ ही पाठ्यक्रमानुसार ट्रेनर टीम, बी पी का व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार,विभिन्न चूल्हा की जानकारी, गांठे, प्राथमिक उपचार, अनुमान लगाना, दिशाओ का ज्ञान, आग पर काबू पाना व बुझाना, मोर्स सिग्लेनिल आदि की जानकारी ट्रेनर टीम के द्वारा दिया गया।

 

प्रशिक्षक मंडल में अरुण कोसे के मार्गदर्शन से स्काउट विभाग में मनोज दिवान, व्यास नारायण बंजारे ,रामगोपाल दिवान,भूषण लाल साहू, शेष नारायण साहू, देवेंद्र दिवान, नंद कुमार चन्द्राकर, जितेंद्र साहू,डिगेश्वर साहू, प्रफुल त्रिपाठी, आलोक द्विवेदी,मोहन सिंह दिवान, नरसिह कुमार बंजारे, बिशंभर ठाकुर देवेंद्र साहनी, मनीलाल टंडन, शांति लाल दिवान, गाइड विभाग से सुश्री गौरी मोवले, चंद्रकांता महिरवार, पूरी हरपाल, वीणा साहू ,जेनिबिबा तिर्की,उषा किरण ठाकुर,संतोषी साहू ,यामनी दुबे,नीलिमा रामटेके, शामिल हैं। कार्यक्रम में स्काउट गाइड के साथ उनके प्रभारी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।