रायपुर। एक महीने पहले अस्तित्व में आये सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर को हटा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार शाम इसका आदेश जारी कर दिया। इसके मुताबिक 2015 बैच के IAS अधिकारी डी. राहुल वेंकट को कलेक्टर पद से हटाकर सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव बना दिया गया है। उनकी जगह पर प्रमोटी IAS डॉ. फरिहा आलम को सारंगढ़-बिलाईगढ़ का नया कलेक्टर बनाकर भेजा जा रहा है। 2016 बैच की IAS, डॉ. आलम अभी तक जांजगीर-चांपा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।