ट्रेन में युवती से छेड़खानी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पकड़ा

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। चलती ट्रेन में युवती से छेड़खानी करने वाले हेड कॉन्स्टेबल को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने पकड़ा है। आरोपी का नाम उमाकांत पांडेय है और माना स्थित बटालियन में पदस्थ है। घटना अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस की है।

दरसअल, 7 जून को बिलासपुर निवासी युवती अम्बिकापुर से रायपुर आने के लिए ट्रेन 18242 अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस में सफर कर रही थी। युवती ट्रेन के कोच बी-1 में बर्थ नंबर-6 में बैठी थी। इस दौरान बैकुंठपुर स्टेशन में एक व्यक्ति बैठा। थोड़ी देर बाद वो अजीब-अजीब हरकत करने लगा। महिला जब अपने बर्थ में सोई हुई थी तो आरोपी उसे गलत ढंग से छूने लगा। साथ ही आरोपी उसे देखकर गंदी गंदी हरकत करने लगा। इस बात से डरी युवती अपनी सीट से उतर कर आरपीएफ को इनकी जानकारी दी। शिकायत मिलते ही आरपीएफ की टीम ने उसे अनुपपुर में उतार दिया।

इधर राजधानी पहुंचते ही युवती ने रायपुर जीआरपी में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शून्य पर अपराध दर्जकर रायपुर जीआरपी ने केस डायरी बिलासपुर जीआरपी को सौंपा। अरेस्ट होने के बाद उमाकांत पांडे खुद को बेकसूर होने की बातें करने लगा। गिरफ्तार करने आई टीम को खुद के पुलिस होने की धौंस भी दिखाई। अब इसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।