महासमुंद। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सतीश जग्गी ने आज अपने प्राधिकरण क्षेत्र का दौरा महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक के साथ किया। इस दौरान वें प्राधिकरण अंतर्गत ग्रामों में पहुंचे और ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया।
इस दौरान सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सतीश जग्गी ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा ने 15 सालों में प्राधिकरण के क्षेत्र मे कोई ध्यान ही नही दिया, जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और हमारे छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साड़ा क्षेत्र में रहने वाला की चिता करते हुए सिरपुर प्राधिकरण का गठन किया ताकि इस क्षेत्र में रहने वाला की मूलभूत सुविधाएं दिलाई जा सकें।
मुख्यमंत्री की सोच अनुरूप आज इस क्षेत्र में कार्य योजनाएं बनाई जा रही है जिसका लाभ आने वाले समय में देखने को मिलेगा। श्री जग्गी ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए प्राधिकरण के माध्यम से कार्य योजनाएं बन ही रही साथ ही साथ भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों तक सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
आज सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के ग्रामों में डी एफ ओ पंकज राजपूत,एस डी एम उमेश साहू,तहसीलदार बघेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा राजेन्द्र राव , मनोज गोयल,जय पवार, पंकज हरपाल, लोकेश्वर चंद्राकर,खूबीराम साहू,सहित अन्य शासकीय कर्मचारी मौजूद रहे।