पंजाब में शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, मंदिर के सामने दे रहे थे धरना

Chhattisgarh Crimes

अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार दोपहर शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर सरेआम हत्या कर दी गई। गोपाल मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां फेंकी हुई थीं। सूरी को जब इस बाबत पता चला तो वह मंदिर के बाहर पहुंचे और मूर्तियों की बेअदबी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने को लेकर धरने पर बैठ गए। उनके सुरक्षाकर्मी और समर्थक भी साथ थे। इसी दौरान, अचानक उन पर फायरिंग की गई।

गोलियां सुधीर सूरी की छाती पर लगीं। उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी हवाई फायर किए। मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घायल अवस्था में उन्हें प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पीछा कर हमलावर को काबू कर पहले पीटा और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। अभी यह पता नहीं चल सका है कि हमलावरो की संख्या कितनी थी।

खालिस्तानियों के निशाने पर थे सूरी
शिवसेना नेता सुधीर सूरी को कई सालों से खालिस्तानी आतंकियों और उनके गुर्गों की तरफ से हत्या की धमकियां मिलती रही हैं। इसे देखते हुए सरकार ने पंजाब पुलिस सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात कर रखे थे। अब पिछले कुछ दिनों से फिर शिवसेना नेता सूरी को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।

प्रधानमंत्री मोदी के ब्यास दौरे से एक दिन पहले हुई वारदात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल शनिवार को अमृतसर से सटे डेरा ब्यास में आ रहे हैं। पीएम दौरे से एक दिन पहले हुई इस वारदात ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। किसान संगठन मोदी के इस दौरे का विरोध करने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं और अब हिंदू नेता की हत्या ने सुरक्षा एजेंसियों की दिक्कत और बढ़ा दी है।

बीजेपी-कांग्रेस का हमला
गोलीबारी की इस घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। वहीं, कांग्रेस के श्रीनिवास ने ट्वीट करके कहा है कि पंजाब में कानून व्यवस्था का हाल। दिनदहाड़े शिवसेना के एक स्थानीय नेता को अमृतसर में मारी गईं गोलियां।