श्रद्धा, अक्षय, प्रखर, पूजा को आईएएस, इन्हें मिला आईपीएस, UPSC सलेक्ट को सर्विस एलोकेशन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छतीसगढ़ से यूपीएससी 2021 में सलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को सर्विस एलोकेशन कर दिया गया हैं। इनमे से चार अभ्यर्थियों को आईएएस,चार को आईपीएस व एक अभ्यर्थी को आईआरएस, एक को इंडियन डिफेंस एकाउंट सर्विस अलाट हुआ है। वही तीन अभ्यर्थियों का एलोकेशन नही हो पाया हैं।

45 वी रैंक वाली श्रद्धा शुक्ला,51 वे रैंक वाले अक्षय पिल्ले,102 वी रैंक वाले प्रखर चंद्राकर व 199 रैंक वाली पूजा साहू को आईएएस अलॉट हुआ है। तो वही 81 वीं रैंक वाली ईशु अग्रवाल, 147 वे रैंक वाले मयंक दुबे, 156 रैंक वाले प्रतीक अग्रवाल व 216 वी रैंक वाली दिव्यांजली जायसवाल को आईपीएस अलॉट हुआ है।

254 वी रैंक वाले अभिषेक अग्रवाल को आईआरएस, 574 वी रैंक वाले रंजीत कुमार को इंडियन डिफेंस एकाउंट सर्विस मिला है। 316 वी रैंक वाले आकाश श्रीमाल,390 रैंक वाले आकाश शुक्ला व 598 रैंक वाली अनुराधा अग्रवाल का अभी सर्विस अपग्रेडेशन नही हो पाया हैं। जिसकी वजह से उन्हें सर्विस एलोकेशन नही हो पाया हैं।